सच्ची हिन्दी लव स्टोरी – True Love Story in Hindi



ये पोस्ट दो बराबर हिस्सों में बांटा गया है ताकि आपको पढ़ने में आसानी हो तो  देर किस बात की पढ़ना स्टार्ट करो यार ! 
सच्ची हिन्दी लव स्टोरी(part 1)

एक मिडिल क्लास लड़की के ख्वाबों का राजकुमार सफेद घोड़े में चढ़कर नहीं आता है, वो तो बस यूँ हीं गलियों में मिल जाता है. मैं एक अनाथ लड़की थी, अनाथालय में पली-बढ़ी थी. 10 वीं के बाद से हीं पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम नौकरी भी करने लगी. पढ़ाई में मैं औसत थी. तन्हाई और दर्द तो जैसे कभी न जाने के लिए हीं मेरे जीवन में आए थे. वैसे तो कई क्लासमेट थे मेरे, पर शायद मेरे दर्द को मुझसे अच्छा कोई भी महसूस नहीं कर सकता था. जिस लड़की की न माँ हो, न बाप हो, न कोई बहन और न कोई भाई उसके लिए जिंदगी एक सजा से कम नहीं होती है. न तो रोने के लिए कोई कंधा, न परेशानी हल करने लिए किसी का साथ…. उलझकर रह गई थी मैं अपनी बेकार सी जिंदगी में. न तो मुझे किसी से प्यार था, और न मुझे किसी का इंतजार था. लेकिन वक्त को कुछ और हीं मंजूर था.मैं 18 साल की हो चुकी थी. आगे की पढ़ाई करने मुझे दूसरे शहर में जाना पड़ा और साथ हीं मैं पार्ट टाइम जॉब भी करने लगी. सप्ताह के छः दिन क्लासेस और ऑफिस में बीत जाते थे, और Sunday थोड़ा आराम करके खत्म हो जाता था. खुद के लिए तो समय हीं नहीं मिलता था मुझे. कुछ पैसे सेविंग्स में चले जाते थे और बाकि के पैसे जरूरत के सामान खरीदने और कमरे का किराया देने में खत्म हो जाते थे. तभी एक दिन में जिंदगी ने एक नई मोड़ ली. मेरे घर के बगल में रहने एक नया पड़ोसी आया. वैसे तो मैंने पहले उसे नोटिस नहीं किया. लेकिन धीरे-धीरे मैं उसे नोटिस करने लगी. मेरे घर से बाहर जाते वक्त और वापस घर आते समय वो अक्सर छत पर टहलता हुआ मिल जाता था.

सच्ची हिन्दी लव स्टोरी(part 2)




उस दिन हमने एक-दूसरे से पहली बार बात की. धीरे-धीरे बातों का सिलसिला शुरू हो गया. उसने बड़ी हीं चालाकी से मुझसे मेरा फ़ोन नम्बर माँगा, और फिर मुझसे फोन पर बात करने की परमिशन मांगी. अब हम दोनों अक्सर रात-रात भर बातें करने लगे. वो पढ़ाई में भी मेरी मदद करने लगा. जब मैंने पहली बार उसे I Love You कहा, तो उसका चेहरा देखने लायक था. शायद वह नर्वस भी था और खुश भी. उसने मुझे महंगे-महंगे गिफ्ट लाकर दिए. हमने प्यार में साथ-साथ जीने-मरने की कसमें खाई. मैं बहुत खुश थी कि मेरी तन्हाई को दूर करने वाला और मेरा ख्याल रखने वाला कोई मुझे मिल गया था. मैं सपनों की दुनिया में रहने लगी और अपने आने वाले सुनहरे कल के सपने बुनने लगी.वक्त बीतने लगा, देखते-देखते 3 महीने गुजर गए, अब उसने बाइक ले ली. हम दोनों बाइक पर घूमने जाने लगे. पर कहते हैं न कि प्यार अंधा होता है, उसके प्यार में मैं अंधी हो गई थी. मैंने उसे पहली बार किस किया. मैं बहुत खुश हुई. एक दिन वो मुझे बाइक में बैठाकर शहर से दूर ले गया. वो मुझे जबरदस्ती एक होटल में ले गया.

Share this:

17 comments :

  1. Mujhe ye kahani adhori lagi interesting thi per kuch pata nahi laga please ise pura karo

    ReplyDelete
    Replies
    1. Muje ye kahani adhuri hi hai ese pura kro please

      Delete
    2. Very Nice site and i like all the shayari are given here.
      Also check out - Best Dost Ke Liye Shayari

      Delete
  2. Very Nice site and i like all the shayari are given here.
    Also check out - Best Dost Ke Liye Shayari

    ReplyDelete
  3. YE TO SABHI LADKE LADKIYON KE SATH HOTA HAI ISMIAN AALAG KYA HAI

    ReplyDelete
  4. i want second part

    ReplyDelete
  5. Bhai please pura kahani batao. Fir bechari us ladki ka kya huwa. Or bhai ye sach hai pyar andha hota hai

    ReplyDelete
  6. Mene second part banaya hai jise bhi chahiye vo Instagram par msg kare @pritesh_1111_

    ReplyDelete
  7. Kya main is kahani Ko apne YouTube channel par dal Sakti hun

    ReplyDelete

Kuch bhi pooncho yar ! Tumhaare liye hi to banaya hai comment box

 
Copyright © Learning Raja. Designed by OddThemes